26.7 C
Varanasi

होली के हुड़दंग के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, स्किन और नेत्र रोग विशेषज्ञ भी रहेंगे मौजूद…

spot_img

Published:

The News Point : होली के त्योहार पर हुड़दंग की घटनाएं होना आम बात हैं. इसी के चलते प्रदेश सरकार ने व्यापक कार्य योजना तैयार की है. त्योहार को अगला लेकर स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट मोड पर रहेगा. जिसके कारण डॉक्टर व स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है, और जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाएं चुस्त- दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए. सरकार की मंशा है अगर त्योहार पर कोई भी घटना या दुर्घटना होती है तो घायलों को तुरंत ही अच्छे से अच्छा इलाज मिल सके.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जहां दिशा निर्देश दिए थे. वहीं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य व डीजी हेल्थ के द्वारा सीएमओ व सीएमएस के साथ काफी लंबी जूम मीटिंग करके तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए. अतिरिक्त बेड बढ़ाने के साथ इमरजेंसी में स्किन व नेत्र रोग विशेषज्ञ की तैनाती को भी कहा गया. प्रमुख सचिव के द्वारा सीएमओ व सीएमएस की जिम्मेदारियां भी तय की गई.

जिले में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के साथ 108 व 102 एंबुलेंस एक्टिव मोड पर रहेंगी. एंबुलेंस स्टाफ को भी कहा गया है कि वह अपनी ड्यूटी छोड़कर कहीं भी ना जाए. उन्होंने बताया जिला अस्पताल के अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था करके रखी गई है. स्वास्थ्य विभाग होली के त्यौहार पर हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इस संबंध में सीएमओ डॉ. युगल किशोर राय का कहना है कि जिला अस्पताल की इमरजेंसी के अलावा सभी सीएचसी पीएचसी पर बेड आरक्षित किए गए है,और डॉक्टरों व स्टाफ को जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए है. साथ ही त्योहार तक डॉक्टरों व स्टाफ की छुट्टियां भी शासन के निर्देश पर कैंसिल कर दी गई है. 

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page