12.1 C
Varanasi

हादसा : परीक्षा देकर लौट रहे 3 छात्रों को बोलेरो ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर

spot_img

Published:

Chandauli news : सकलडीहा रोड स्थित अटल सेतु ओवर ब्रिज पर परीक्षा देकर वापस लौट रहे बाइक सवार छात्रों की बोलेरो से टक्कर हो गई. घटना में बाइक पर सवार तीनों छात्रों घायल हो गए. वहीं बोलेरो चालक मौके पर वाहन छोड़ फरार हो गया. सूचना पर पहुँची ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दो की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

बताते है कि हथियानी गांव निवासी छात्र कुलदीप यादव 18 वर्ष, चुरमुली गांव निवासी सूरज साहनी 18 वर्ष, व विजयी साहनी उर्फ विजय 19 वर्ष धानापुर स्थित अमरवीर इंटर कालेज से परीक्षा देकर वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही बाइक सवार तीनों छात्र चंदौली स्थित अटल सेतु पर पहुँचे तभी पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. घटना में तीनों छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौक़े पर लोगों की भारी जुट गई. लोगों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया. सूचना के बाद मौके पर पहुँची सदर कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कुलदीप व विजयी साहनी की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. 

इस बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि बोलेरो और बाइक की टक्कर में तीन छात्र घायल हो गए है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेलोरो को कब्जे में कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page