Chandauli news : मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता ने बुधवार की रात पीडीडीयू जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान जंक्शन पर छठ पूजा को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने यात्री सुविधा के मद्देनजर साफ- सफाई व अन्य व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए.
दरअसल छठ पूजा के मद्देनजर स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में डीआरएम तैयारियों को देखते पहुंचे. उन्होंने यात्रियों से बातकर सुविधाओं के बाबत जानकारी ली. वहीं सामान्य श्रेणी के यात्रियों में निःशुल्क भोजन एवं पानी का वितरण कराया. यात्रियों से संवाद कर रेल सुविधा के संबंध में उनका फीडबैक भी लिया.
मंडल रेल प्रबंधक ने यात्रियों से सभी सहयात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यात्रा में बीड़ी- सिगरेट आदि का प्रयोग कतई न करने की अपील की. वहीं सदैव सतर्क रहने की बात कही गई. रेल यात्रियों ने भी पर्व के दौरान मंडल में अतिरिक्त व्यवस्था कराए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए रेलवे प्रशासन का आभार जताया.