The News Point (चन्दौली) : सामाजिक संस्था चेतना मंच के आठ अंगों में से एक ‘चेतना रक्त, नेत्र व अंगदान मंच ‘ का अध्यक्ष विकास गर्ग को व महामंत्री सिद्धार्थ यादव को मनोनीत किया जाता है. दोनों लोग एक सप्ताह के भीतर अपनी कार्यकारिणी का गठन कर सूची सौपेंगे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थापक/संयोजक डॉ विनय कुमार वर्मा ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में बहुत संस्थाएं काम कर रहीं हैं, उन सभी के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान चलाकर रक्तदान कराया जाएगा. इसके आलावा नेत्र व अंगदान के लिए जागरूकता फैलाना व लोगों को प्रेरित करना जरूरी हैं. लोग स्वतः ही अपने परिजनों के निधन के बाद नेत्र व अन्य अंगदान के लिए आगे आएं. विकास नेत्रदान में पहले से ही अच्छा काम कर रहें हैं, उम्मीद है कि संस्था के माध्यम से यह कार्य और भी बढ़ेगा.
चेतना मंच परिवार के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि बहुत जल्द चेतना मंच के अन्य सभी घटकों को पुनर्गठित किया जाएगा. महामंत्री प्रकाश चौरसिया ने मनोनीत अध्यक्ष को बधाई देते हुए उन्हें पदभार दिलाया.
नवनियुक्त अध्यक्ष विकास गर्ग ने कहा कि जिले भर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. समाज में विषम परिस्थिति के लिए सम्मानित रक्तदाता बन्धुओं की सूची ब्लड ग्रुप व मोबाइल नंबर सहित जारी किया जाएगा. इसके आलावा मृत्यु उपरांत नेत्र व अंगदान के लिए बड़े पैमाने पर संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे.
नवनियुक्त महामंत्री सिद्धार्थ यादव बताया कि बहुत जल्द प्रभारी व अध्यक्ष से मंत्रणा कर अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी. साथ ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे.