20.6 C
Varanasi

बाबा कीनाराम जन्मोत्सव : पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम ने बाबा कीनाराम के ननिहाल में मुर्ति का किया अनावरण

Published:

The News Point (चंदौली) : वाराणसी क्रि कुंड अघोर पंथ पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम बाबा ने शुक्रवार को रामगढ़ मठ के कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह के साथ गाजीपुर के देवल गांव में अघोराचार्य बाबा कीनाराम के मूर्ति का अनावरण कर दर्शन पूजन किया. वहीं लोगो को अघोर पंथ का संदेश दिया. 

बाबा कीनाराम का जन्म स्थली रामगढ़ और उनका ननिहाल गाजीपुर जनपद के भदौरा ब्लाक के देवल गांव में है. रामगढ़ ,वाराणसी क्रीं कुंड सहित देश भर में व्याप्त कीनाराम मठ व कुटिया के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम बाबा ने देवल में पहुचकर मुर्ति का अनावरण कर दर्शन पूजन किया. वहां लोगो को संदेश देते हुए कहा कि बाबा कीनाराम जी ने अखंड भारत में समता मूलक कि अलख जगाते हुए समाज को जोड़ने के साथ ही सदैव दुसरो की भलाई का कार्य किया है. अपना सर्वस्य जीवन लोगो की भलाई के लिए त्याग दिया. इनकी महिमा अपरंपार है.

 इस दौरान विधायक ओम प्रकाश सिंह,पूर्व विधायक सुनीता सिंह,पूर्व विधायक सिंहासन सिंह, संयोजक अजीत सिंह, वाराणसी क्रि कुंड महिला मंडल अध्यक्ष रूबी सिंह,अरुण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page