The News Point (चंदौली ) – बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलपुर गांव में पुराने विवाद को लेकर एक युवक ने ग्राम प्रधान के ससुर और रिश्तेदार पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में 60 वर्षीय बलराम राम (महिला प्रधान के ससुर) और 45 वर्षीय रामकिशुन राम (रिश्तेदार) गंभीर रूप से घायल हो गए. बलराम के सिर में कुल्हाड़ी का फाल धंस गया, जिन्हें तत्काल गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फूलपुर गांव की ग्राम प्रधान सीमा देवी के पति दिलीप कुमार ने बताया कि गांव के ही निवासी सूरज राम (पुत्र विश्वनाथ राम, उम्र लगभग 25 वर्ष) से आवास योजना को लेकर कुछ महीने पहले विवाद हुआ था. विवाद के बाद सूरज बाहर कमाने चला गया था और दो-तीन दिन पहले ही गांव लौटा था. उसकी नाराजगी इस बात को लेकर थी कि उसे आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, और इसके लिए वह प्रधान पति को जिम्मेदार मानता था. सोमवार की रात सूरज नशे में धुत होकर प्रधान के घर पहुंचा और महिलाओं के साथ गाली-गलौज करते हुए प्रधान पति को जान से मारने की धमकी दी. इस घटना की सूचना 112 नंबर और बलुआ थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ितों को सुबह थाने बुलाया.
थाने जाते समय रास्ते में किया हमला
मंगलवार सुबह जब बलराम और रामकिशुन थाने जाने के लिए मोपेड से निकले, तो रास्ते में सूरज उन्हें मिल गया. पहले कहा-सुनी हुई और फिर उसने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में बलराम की आंख के पास कुल्हाड़ी धंस गई, जबकि रामकिशुन भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी सूरज मौके से फरार हो गया. वहीं बलराम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.
इस बाबत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. घटना की पूरी जांच की जा रही है,और कुछ अहम तथ्य सामने आए हैं, जिनकी पुष्टि की जा रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.