31.6 C
Varanasi

Ram Lingeshwara Temple : पूर्व विधायक manoj singh w ने रामलिंगेश्वर मंदिर में टेका मत्था, अमृत कुंड की बताई दिव्यता, देखें वीडियो…

Published:

 Karnataka Ramlingeshwara Temple Amrit Kund: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने सावन के पहले सोमवार को कर्नाटक के रामलिंगेश्वर मंदिर में मत्था टेका. इस दौरान परिवार की सुख समृद्धि के साथ ही जनकल्याण के लिए मंगल कामना की. साथ ही मंदिर के पुरोहितों से मंदिर व वहां मौजूद अमृत कुण्ड के पौराणिक महत्व की जानकारी ली.

इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम अपने वनवास के दौरान कर्नाटक के चड़िकापुर में अपने वाणों से अमृत कुण्ड की स्थापना की, जो आज भी रामलिंगेश्वर मंदिर में मौजूद है. यहां वर्षभर उक्त अमृत कुण्ड से अनवरत पानी निकलता है. 

पूर्व विधायक ने बताया रामलिंगेश्वर कुंड का पौराणिक महत्व

इस कुण्ड की महत्ता के बारे में लोग बताते हैं कि अपने स्थापना काल से लगायत अब तक यह कुण्ड कभी सूखा नहीं, इससे अनवरत जलधारा निकलती रहती है. जिसका आचमन यहां आने वाले भक्तों के साथ ही जंगल के पशु-पक्षी भी करते चले आ रहे हैं. क्योंकि कुण्ड से निकलने वाली जलधारा मंदिर प्रांगण से होकर जंगल में बहती है.

पूर्व विधायक ने रामलिंगेश्वर मंदिर में टेका मत्था

Manoj Singh W ने बताया कि उक्त अमृत कुण्ड को सुखाने के लिए कई बार संस्थाओं ने मोटर पम्प लगाकर इसका पानी खाली करने का प्रयास किया, लेकिन यह कुण्ड कभी खाली नहीं हुआ. कहा कि कर्नाटक में सामान्य पानी 700 से 800 फीट नीचे मिलता है, वहीं रामलिंगेश्वर मंदिर स्थित अमृत कुण्ड में बिना किसी मोटर पम्प के अनवरत जलधारा बहती रहती है, जो इस मंदिर के दिव्यता का जीवंत प्रमाण है.

 मंदिर के पुजारी बताते हैं कि रामेश्वरम से पहले प्रभु श्रीराम ने यहां शिवलिंग की स्थापना की, जो आगे चलकर मंदिर का स्वरूप धारण किया और आज यहां भव्य रामलिंगेश्वर मंदिर स्थापित है, जो लोगों के आस्था का केंद्र है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page