The News Point (नौगढ) : मानसून की शुरुआत से जिले में वज्रपात का कहर देखने को मिल रहा है. शनिवार को नौगढ़ इलाके में वज्रपात की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. घायल महिला को नौगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया.
बताते है कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के दानोगडा़ गांव में शनिवार की दोपहर हो रही हल्की बरसात के दौरान वज्रपात होने लगा. इससे बचने के लिए लिए घर का दरवाजा बंद कर रही रामचंद्र की पुत्री अंजली 13 वर्ष की मौत हो गई. जबकि एक अन्य महिला सुमन 24 वर्ष पत्नी राम अवतार झूलस गई. जिसे देख आनन-फानन में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने अंजली को मृत घोषित कर दिया. वहीं सुमन का उपचार किया जा रहा है।