18.1 C
Varanasi

Central Public School शाहपुरी में बाल मेले का हुआ आयोजन, विज्ञान प्रदर्शनी के जरिये बच्चों ने दिखाई प्रतिभा…

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : सेंट्रल पब्लिक स्कूल साहूपूरी ब्रांच में शनिवार को “बाल मेला – 2024” का आयोजन किया गया. बाल मेला में एक तरफ जहां खानपान के स्टॉल थे. वहीं दूसरी तरफ विभिन्न सजीव झांकियों ने खूब मन मोहा. भारत माता की झांकी के अलावा चारों वेद की झांकी, नारी सशक्तिकरण की झांकी, सेव हार्ट- सेव अर्थ की झांकी सजाई गई. इसके अलावा विज्ञान प्रदर्शनी के तरह-तरह के मॉडल भी लोगों को खूब भाए.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदरणीय राकेश कुमार सिंह (सीएचएम- एनडीआरफ) एवं विशिष्ट अतिथि में के रूप में श्रीमती गार्गी सिंह पटेल( जिला अध्यक्ष- महिला सभा चंदौली), स्वास्थ्य केंद्र गौरैया की सुपरवाइजर आदरणीय गीता, वरिष्ठ पत्रकार हरिओम आनंद सहित अन्य लोग उपस्थित रहें. अतिथियों का स्वागत विद्यालय के सीएमडी डॉ. विनय कुमार वर्मा ने किया. तत्पश्चात आगंतुकों ने सभी स्टालों तथा झांकियां का अवलोकन किया.

इस दौरान मुख्य रूप से सतीश सिंह (प्रधान बखरा), संदीप पटेल (प्रधान प्रतिनिधि व्यासपुर), चंदा देवी ल, विनय कुमार शुक्ला (एचडी अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंग्लिश लैंग्वेज), इरशाद सिद्दीकी (छात्रसंघ नेता एलबीएस पीजी कॉलेज मुगलसराय), एड.आशुतोष मिश्रा, अमित, अनुराग समेत अन्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन कॉर्डिनेटर किशोरी और संतोष ने संयुक्त रूप से किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रिंसिपल सपना पांडे ने किया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page