18.1 C
Varanasi

Ambedkar Protest : बाबा साहब पर अभद्र टिप्पणी के लिए खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, 

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : कलेक्ट्रेट पर शनिवार को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रभारी अधिकारी अविनाश कुमार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा. आरोप लगाया कि डा. अंबेडकर पर विवादित बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री अमित शाह को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए. इसके अलावा अमित शाह को पूरे देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए. क्योंकि पूरे देश के लोगों में संविधान और डा. अंबेडकर प्रति गहरा सम्मान हैं.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश हैं। इस देश के संविधान और डा. अंबेडकर को प्रति लोगों में काफी आस्था और स्नेह हैं. लेकिन सदन में अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डा. अंबेडकर के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. जिसके बाद पूरे देश के लोगों में अमित शाह के प्रति आक्रोश झलक रहा हैं.

कहा कि देश के लोगों की भावना को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए. कहा कि अमित शाह के बयान से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा के लोगों ने नया ड्रामा शुरू कर दिया हैं. इसी के तहत एक सांसद को चोटिल करने के मामले में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया हैं.

लेकिन देश के लोग भाजपा के फरेब में फंसने वाले नहीं हैं. कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई के लिए लगातार आंदोलन करेंगे. ताकि भाजपा और उसके नेताओं का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो सकें. इस दौरान नारायण मूर्ति ओझा, मधु राय, राजेंद्र गौतम, रामजी गुप्ता, गंगाराम शैलेंद्र कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page