10.1 C
Varanasi

Chandauli News : चोरी की बढ़ी घटनाओं पर एसपी सख्त, लापरवाही के आरोप में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, महकमें में हड़कंप

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कालिमहाल में हुई भीषण चोरी की घटना से नाराज हुए एसपी आदित्य लांघे ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. एसपी के इस सख्त कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं. गौरतलब है कि पिछले एक महीने में जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ा है.

विदित हो कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल में बैंक कर्मी पप्पू के घर में मंगलवार की रात घुसे चोरों ने लाखों रुपयों मूल्य ज्वेलरी समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया था. घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को बुधवार की सुबह हुई थी. चोरी की घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने दहशत का माहौल था और लोग पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर रहे थे. 

घटना के बाद एसपी चन्दौली आदित्य लांगहे काफी नाराज हो गए. इसके बाद एसपी ने थाना मुगलसराय, चन्दौली पर पैंथर ड्यूटी में रात्रि गश्त पर तैनात मुख्य आरक्षी अमित सिंह एवं आरक्षी आकाश सिंह की पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है. इसके अलावा विभागीय जांच भी बैठा दी है. वहीं इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page