18.1 C
Varanasi

chandauli में पति ने पत्नी को मोबाइल पर दिया 3 तलाक, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

spot_img

Published:

The News Point : चन्दौली में फोन पर तीन तलाक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, फोन पर तीन तलाक देने के बाद घर पहुँची महिला को अपनाने से इंकार करते हुए मारपीट कर भगा दिया. घटना से हतप्रभ महिला अपने परिवारी जनों के साथ एसपी चन्दौली कार्यालय पहुँची और प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं एसपी ने सीओ सदर राजेश राय को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए.

विदित हो कि सदर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी कादरिन बेगम का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक सैयदराजा थाना क्षेत्र के औरैया निवासी नसीम अली से 2016 में हुई थी. जिसके बाद वो विदा होकर ससुराल भी गई. आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर संतुष्ट नहीं थे और उसे प्रताड़ित करते थे. इस बीच 2 अक्टूबर 2024 को उसका पति मारपीट कर उसे गांव के बाहर छोड़कर चला गया. जिसके बाद पीड़िता ने एसपी चन्दौली से मिलकर मामले से अवगत कराया गया. जिसे महिला थाना अलीनगर को भेज दिया गया. महिला थाना पुलिस द्वारा उसके शौहर को समझाया बुझाया गया लेकिन उसके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. बल्कि 19 अक्टूबर 2024 को उसने चकर्घट्टा थाना क्षेत्र निवासी रेहाना से निकाह कर लिया.

दूसरी निकाह की जानकारी के बाद जब पीड़िता ने बजरिये फोन अपने नसीम से बात की तो इस बातचीत के दौरान पहले तो गाली गलौज किया.बाद में उसे फोन पर ही तीन तलाक बोल दिया.घटना से हतप्रभ महिला ने एक बार पूरे मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है. इस बाबत सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि पीड़िता की प्रार्थना पत्र दिया गया. मामले की जांच कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page