The News Point (चंदौली) – सदर ब्लॉक स्थित जगदीशराय गांव से कावरियों का तीसरा जत्था राजेश सिंह के नेतृत्व में बाबा बैद्यधाम के लिए रवाना हुआ. सावन माह में कांवड़ियों के जत्था गांव भ्रमण करते हुए काली मंदिर पहुंचा. जहां पूजन अर्चन के बाद गंतव्य के लिए रवाना हुए. इस दौरान दर्जनों की संख्या में बोल बम का उद्घोष करते हुए युवाओं की टोली निकली. ऐसे में गांव का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.
बता दें कि जगदीशराय गांव से दर्जनों युवा हर वर्ष सावन में देवघर जाते हैं. कांवडियों का जत्था पहले सुल्तानगंज पहुंचता है. यहा से मां गंगा का जल भरकर 120 किलोमीटर से ज्यादा की पैदल यात्रा करते है. यह यात्रा लगभग दो दिन चल कर पूर्ण करते हुए तीसरे दिन बैद्यनाथ बाबा का जलाभिषेक करते हैं. इस दौरान बहादुर सिंह, बीरेंद्र सिंह,जितेंद्र सिंह, शिवकुमार, अनमोल, गोलू, विक्की समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.