The News Point (चन्दौली) : भदोही के सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया. इस दौरान अपने समाज के आर्थिक सामाजिक परिस्थितियों और उसके उत्थान को लेकर सार्थक चर्चा की. साथ ही भदोही लोकसभा क्षेत्र की कई समस्याओं के विषय प्रधानमंत्री को अवगत कराया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनके बातों पर विचार किए जाने आश्वासन दिया.
भदोही सांसद मुलाकात की तश्वीर साझा करते हुए बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री Narendra Modi से मुलाकात हमेशा प्रेरणादायक रहती है, उनके व्यक्तित्व से हम सभी लोगो को नई ऊर्जा मिलती है. नई दिल्ली में मुलाकात कर क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. जनसेवा, समाजसेवा और देश के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए अद्भुत प्रेरणा का स्रोत है.

उन्होंने अपने समाज व अति पिछड़े जातियों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति से अवगत कराया और उनके उत्थान को लेकर ठोस पहल किए जाने बात कही. ताकि अंतिम पायदान पर खड़े आदमी को उसका हक मिले. सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उसके अवलोकन और लागू किये जाने की जरूरत बताई. ताकि अनुसूचित जाति-जनजाति के साथ ही ओबीसी समाज के महा पिछड़ों का भी वर्गीकरण हो सके.
इसके अलावा पीएम मोदी को भदोही लोक सभा क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों के बाबत पत्रक सौंपा. कहा कि 200 बेड वाला सुपर स्पेशलिटी ईएसआईसी अस्पताल स्थापित किया जाए, जो आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से भी संबद्ध हो. इससे क्षेत्र के सभी श्रमिकों और उनके परिवारों को समुचित चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होगी और वे कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सभी लाभों से लामन्वित हो सकेंगें. साथ ही, स्थानीय नागरिक भी इस अस्पताल से आयुष्मान भारत योजना के तहत चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सकेंगें. ईएसआईसी अस्पताल की स्थापना न केवल श्रमिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाएगी. बल्कि इस औद्योगिक क्षेत्र की समृद्धि में भी सहायक सिद्ध होगी. आपके कुशल नेतृत्व में यह ऐतिहासिक कदम निश्चित् रूप से सामाजिक न्याय और स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

पीएम मोदी ने भदोही सांसद डॉ बिनोद बिन्द से बातचीत के दौरान आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र जैसी योजनाओं के बाबत जानकारी ली. भदोही सांसद ने बताया कि आपने देश के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने का जो संकल्प लिया है, वह निःसंदेह प्रशंसनीय और ऐतिहासिक है. जो एकात्मवाद के सिद्धांत को शत प्रतिशत लागू कर रहा है.
उन्होंने पत्र के माध्यम पीएम मोदी को अवगत कराया कि भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी और जौनपुर क्षेत्र देश की ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में कालीन उद्योग से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन श्रमिकों और उनके परिवारों को आवश्यक सामाजिक सुरक्षा तथा उचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं है.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के माध्यम से श्रमिकों को स्वास्थ्य लाभ एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है, परन्तु मदोही और इसके आस पास के श्रमिकों का या तो ईएसआईसी में पंजीकरण नहीं है, या वे इस योजना के पूर्ण लाभ से वंचित है. मैंने इस विषय पर पहले भी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार, को अवगत कराया है, परन्तु इस समस्या का स्थायी समाधान आवश्यक है.