Chandauli news : तो खाकी का नाम सामने आते ही लोगों के जेहन में भ्रष्ट कर्मी की छवि सामने आ जाती है. लेकिन कुछ ऐसे खाकी धारी भी है जो ईमानदारी की मिसाल पेश करते है. कुछ ऐसा ही मामला बीती रात चन्दौली कस्बे में देखने को मिला.जहां बिहार निवासिनी ललिता का गिरा बैग नगर भ्रमण के दौरान पुलिसकर्मी नीरज सिंह व रावेंद्र सिंह को मिला. जिसके बाद ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पीड़िता को उसका बैग वापस किया गया. जिससे पीड़िता के चेहरे खिल उठे और चन्दौली पुलिस के जवानों को धन्यवाद दिया.

विदित हो कि पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ अनिल कुमार द्वारा श्रावण मास में कांवड़ यात्रा केमद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ ही कांवड़ियों संग अपने व्यवहार व आचरण को बनाए रखने, कांवड़ियों की मदद करने, कांवड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया था. पुलिस की कार्यप्रणाली में आधुनिक तकनीकों व मानव संसाधनों का पूर्ण सदुपयोग के मूलमंत्र सत्यनिष्ठा, नैतिकता, ईमानदारी पर बल दिया गया था.

इसी क्रम में बीती रात ललिता प्रसाद निवासी अमाव थाना चैनपुर, बिहार व उनकी पत्नी कलावती देवी कांवर लेकर बाबा काशी विश्वनाथ धाम बनारस गय थे, वापसी के दौरान कलावती देवी पत्नी ललिता प्रसाद का पर्स रास्ते मे कही गिर गया था. रात्रि गस्त मे लगे थाना कोतवाली चन्दौली की सेकण्ड मोबाइल से उपरोक्त पीड़िता की मुलाकात गस्त के दौरान हुई. पीड़िता द्वारा पर्स खोने के बाबत जानकारी दी गयी.

घटना की जानकारी होने पर सेकण्ड मोबाइल द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए उनके आने-जाने वाले मार्गो पर काफी खोजबीन शुरू कर दी गई.इस दौरान पीड़िता कलावती देवी का पर्स पुलिस चौकी कस्बा चन्दौली अंडरपास के सामने गिरा पाया गया. सेकंड मोबाइल में लगे पुलिस कर्मी ने उस पर्स को पीड़िता को सुपुर्द कर दिया गया. जिसमें 10 हजार नगदी व एक मोबाइल था .अपना सामान और पैसा पाने पर पुलिस को धन्यवाद दिया.

इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह व आरक्षी नीरज सिंह के सत्यनिष्ठा, नैतिकता, ईमानदारी को देखते हुए प्रशस्ति पत्र व रावेन्द्र सिंह को 2500 एंव आरक्षी नीरज सिंह 1000 रुपये का नगद पुरस्कार से देने की घोषणा की.

24 C
Varanasi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले भदोही सांसद डॉ बिनोद बिन्द,  लोकसभा क्षेत्र में 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ईएसआईसी हॉस्पिटल की मांग, समाज के आर्थिक सामाजिक उत्थान को लेकर हुई चर्चा…

Published:

The News Point (चन्दौली) : भदोही के सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया. इस दौरान अपने समाज के आर्थिक सामाजिक परिस्थितियों और उसके उत्थान को लेकर सार्थक चर्चा की. साथ ही भदोही लोकसभा क्षेत्र की कई समस्याओं के विषय प्रधानमंत्री को अवगत कराया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनके बातों पर विचार किए जाने आश्वासन दिया.

भदोही सांसद मुलाकात की तश्वीर साझा करते हुए बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री Narendra Modi से मुलाकात हमेशा प्रेरणादायक रहती है, उनके व्यक्तित्व से हम सभी लोगो को नई ऊर्जा मिलती है. नई दिल्ली में मुलाकात कर क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. जनसेवा, समाजसेवा और देश के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए अद्भुत प्रेरणा का स्रोत है.

उन्होंने अपने समाज व अति पिछड़े जातियों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति से अवगत कराया और उनके उत्थान को लेकर ठोस पहल किए जाने बात कही. ताकि अंतिम पायदान पर खड़े आदमी को उसका हक मिले. सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उसके अवलोकन और लागू किये जाने की जरूरत बताई. ताकि अनुसूचित जाति-जनजाति के साथ ही ओबीसी समाज के महा पिछड़ों का भी वर्गीकरण हो सके. 

इसके अलावा पीएम मोदी को भदोही लोक सभा क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों के बाबत पत्रक सौंपा. कहा कि 200 बेड वाला सुपर स्पेशलिटी ईएसआईसी अस्पताल स्थापित किया जाए, जो आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से भी संबद्ध हो. इससे क्षेत्र के सभी श्रमिकों और उनके परिवारों को समुचित चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होगी और वे कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सभी लाभों से लामन्वित हो सकेंगें. साथ ही, स्थानीय नागरिक भी इस अस्पताल से आयुष्मान भारत योजना के तहत चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सकेंगें. ईएसआईसी अस्पताल की स्थापना न केवल श्रमिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाएगी. बल्कि इस औद्योगिक क्षेत्र की समृद्धि में भी सहायक सिद्ध होगी. आपके कुशल नेतृत्व में यह ऐतिहासिक कदम निश्चित् रूप से सामाजिक न्याय और स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

पीएम मोदी ने भदोही सांसद डॉ बिनोद बिन्द से बातचीत के दौरान आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र जैसी योजनाओं के बाबत जानकारी ली. भदोही सांसद ने बताया कि आपने देश के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने का जो संकल्प लिया है, वह निःसंदेह प्रशंसनीय और ऐतिहासिक है. जो एकात्मवाद के सिद्धांत को शत प्रतिशत लागू कर रहा है.

उन्होंने पत्र के माध्यम पीएम मोदी को अवगत कराया कि भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी और जौनपुर क्षेत्र देश की ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में कालीन उद्योग से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन श्रमिकों और उनके परिवारों को आवश्यक सामाजिक सुरक्षा तथा उचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं है.

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के माध्यम से श्रमिकों को स्वास्थ्य लाभ एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है, परन्तु मदोही और इसके आस पास के श्रमिकों का या तो ईएसआईसी में पंजीकरण नहीं है, या वे इस योजना के पूर्ण लाभ से वंचित है. मैंने इस विषय पर पहले भी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार, को अवगत कराया है, परन्तु इस समस्या का स्थायी समाधान आवश्यक है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page