27.1 C
Varanasi

Chandauli News : खेत ने युवक का अर्धनग्न शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका, आशनाई से ही जुड़ा है मामला !

Published:

The News Point (चंदौली): बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में शुक्रवार को सुबह खेत में गांव के ही एक युवक पवन कुमार पुत्र छोटेलाल का शव अर्ध नग्न अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. आसपास के ग्रामीणों ने जब खेत में शव पड़ा देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया. सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज तफ्तीश में भी जुटी है.

बताया जा रहा है कि पवन कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने बीती रात को गया था कि इस दौरान दोनों को लड़की के घर वालों ने देख लिया और खेत में ले जाकर पवन की निर्मम हत्या कर दी है. अर्धनग्न अवस्था में मृतक का शव सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया. घटना की सूचना बलुआ थाना को दी गई, मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों में भी चीख पुकार मच गई और घटनास्थल पर पहुंचकर परिजन गांव के ही लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज भी मौके पर पहुंच गए और 4 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.

इस संबंध में सकलडीहा सीओ रघुराज ने बताया कि बलुआ थाना के सोनहुला गांव में एक युवक का शव खेत में मिला है, जिसकी हत्या की गई है. मामले की जांच की जा रही है, 4 लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है. जल्द ही घटना खुलासा कर दिया जाएगा.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page