21.1 C
Varanasi

Chandauli News : मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण को लेकर छिड़ी रार, प्रदर्शनकारियों की पुलिस से हुई झड़प, टूटा दलों का बंधन

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण को लेकर रार छिड़ी हुई है. मंगलवार को सिक्स लेन के समर्थकों ने मंगलवार को जनाक्रोश रैली निकालकर विरोध जताया. इस दौरान लोगों ने सिक्स लेन बनाये जाने के समर्थन में नारेबाजी भी की. इस दौरान दलों का बंधन टूटता नजर आया. भाजपा समेत सभी दलों के लोग एक साथ सड़क पर उतरकर सड़क चौड़ीकरण कर जाम से मुक्ति दिलाने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों का पुलिस से झड़प भी देखने को मिला. एसडीएम मुगलसराय को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्रक सौंप जाममुक्त बनाये जाने की मांग की. एक दिन पहले सोमवार को नगर के व्यापारियों ने नगर में चार लेन की सड़क बनाए जाने की मांग करते हुए जुलूस निकाला था और एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को पत्रक सौंपा था.

विदित हो कि पड़ाव से गोधना तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान पीडीडयू नगर के लोग सड़क की चौड़ाई को लेकर लोग दो धड़ो में बंट गये है. एक गुट नगर स्थित जीटी रोड के व्यापारियों का है जो शहर में शासन की ओर से प्रस्तावित चार लेन सड़क ही बनवाने का समर्थन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दूसरा गुट नगर में भी सिक्स लेन बनाने की मांग पर अड़ा है. इसे लेकर आर्य समाज मंदिर परिसर लोग सत्याग्रह कर रहे है. 

मंगलवार को सिक्स लेन समर्थकों ने नगर में जुलूस निकाला. इस दौरान सिक्स लेन समर्थकों ने नगर के जीटी रोड स्थित गुरुद्वारे से परमार कटरा तक जुलूस निकाला. जुलूस परमार कटरा से होते हुए पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचा. इसके बाद पुनः आर्य समाज मंदिर पर आकर लोग धरने पर बैठ गए. 

इस मौके पर अंशु चतुर्वेदी ने बताया कि नगर में जिस तरह से सड़क का निर्माण हो रहा है, उससे स्थिति और अधिक खराब हो जाएगी. कहा कि मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्रक एसडीएम मुगलसराय को सौंपा गया है. जिसमें नगर में भी सड़क को सिक्स लेन बनाने की मांग की गई है. इसके साथ ही पत्र पर मुख्यमंत्री का निर्णय आने तक कार्य को रोके जाने की भी बात कही गई है. वहीं शहर के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ऑटो चालकों पर नंबरिंग करने, जीटी रोड पर जगह- जगह बने कट को बंद करने के अलावा ठेला खोमचा वालों के लिए भी व्यवस्था किये जाने की मांग की गई है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page