चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप मंगलवार को नेशनल हाईवे पर सवारियों से भरी ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गई। जिसमें सवारियों के बीच ऑफर तफरी मच गई। मौके पर जुटे आस पास के लोगों ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उनका इलाज़ चल रहा है।
बताते है कि ऑटो चालक अपने वाहन में छमता से ज्यादा सवारी लेकर सैयदराजा से चंदौली की तरफ आ रहा था। जैसे ही वो जसौली गांव के समीप पहुचा की उसकी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना में चैनपुर थाना क्षेत्र के मजुई गांव निवासी जाकिर अली 27 वर्ष सलमा खातून 25 वर्ष छोटू राम 20 वर्ष धनावती 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए वही कुछ लोगों को मामूली चोटें आई। मौके पर जुटे आस पास के लोगों ने तत्काल सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उनका इलाज़ चल रहा है। इस बाबत ईएमओ डॉ संजय ने बताया कि दुर्घटना में घायलों का इलाज़ किया गया है। सभी घायलों की स्थिति सामान्य है।