The News Point (चंदौली):- सैम हॉस्पिटल की ओर से 21 दिसंबर(रविवार) को एक निशुल्क मेगा आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के प्रति लोगों को जागरूक करना. इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं.
इस स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत मरीजों को निशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच एवं फ्री खून की जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी. साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श भी दिया जाएगा.
सैम हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. एस. जी. इमाम ने बताया कि,“सैम हॉस्पिटल का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है. इस निशुल्क मेगा आयुष्मान कैंप के माध्यम से हम लोगों को न केवल जांच सुविधाएं दे रहे हैं, बल्कि उन्हें आयुष्मान भारत योजना के लाभों के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं.”
उन्होंने बताया कि इस शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अज्मे जहरा की विशेष सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे महिला मरीजों को विशेष रूप से लाभ मिल सकेगा. महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं पर विशेषज्ञ परामर्श और मार्गदर्शन दिया जाएगा.
शिविर में आने वाले मरीजों को आयुष्मान भारत योजना की पात्रता, पंजीकरण प्रक्रिया और लाभों की पूरी जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इस सरकारी योजना का लाभ उठा सकें.


