32.1 C
Varanasi

लुटेरी दुल्हन : 60 हजार नगदी और ज्वेलरी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, पुलिस तलाश में जुटी

Published:

Chandauli news : चन्दौली में लुटेरी दुल्हन गैंग का सनसनीखेज कारनामा सामने आया है. यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के कोड़रिया गांव के समीप एक मंदिर पर दुल्हे से शादी रचाने के बाद मौका देखकर फरार हो गई. इस दौरान आरोपी ने दुल्हे पक्ष के लोगों के द्वारा दिया गया 60 हजार नकद तथा सोने के आभूषणों को भी अपने साथ ले गई.खुद को ठगा पाकर पीड़ित पक्ष के द्वारा बुधवार को सदर कोतावली में दुल्हन के फरार होने की तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस गैंग की तलाश में भी जुटी है. गौरतलब है चंदौली में लूटेरी दुल्हन गैंग पिछले काफी दिनों सक्रिय है. जो समय समय पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है.

दरअसल, बदायू जिले के चरबाना थानाक्षेत्र के नवई गांव के निवासी संदीप को उनके किसी परचित रिस्तेदार के द्वारा चंदौली में शादी कराने के लिए आमंत्रित किया गया था. मंगलवार को संदीप अपने रिस्तेदारों के साथ चार पहिया वाहन से चंदौली पहुंचा. यहां पूजा गुप्ता नाम की दुल्हन को शादी के लिए सैयदराजा बाजार के आसपास सामान की खरीददारी कराई गई. इसके बाद लोग सदर कोतवाली के कोड़रिया गांव स्थित एक मंदिर पर पहुंचे. जहां दुल्हा और दुल्हन की शादी को संपन्न कराया गया. जिसके बाद राजी खुशी दुल्हन की विदाई कर दी गई.

लेकिन असल कहानी तब शुरू हुई जब वाहन से लौटने के दौरान जिला मुख्यालय के समीप दुल्हन टॉयलेट का बहाना बनाकर गाड़ी से उतर गई. इसके बाद मौका देख फरार हो गई. काफी देर बाद भी जब दुल्हन नहीं लौटी तो शक होने आगे बढ़कर देखा दुल्हन नदारद थी. जिसके बाद बुधवार को पीड़ित पक्ष के लोग कोतवाली पहुँचकर लुटेरी दुल्हन गैंग के खिलाफ तहरीर दी. बताया कि चंदौली के वार्ड नंबर पांच निवासी चिकू और राजू ने शादी को संपन्न कराया था. इसके अलावा सुनीता नाम की एक महिला की भी भूमिका रही हैं.

फिलहाल सदर कोतवाली पुलिस पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने के बाद शादी का झांसा देने वाले ठगी करने वाले लुटेरी दुल्हन गिरोह की तलाश में जुट गई ,और जल्द ही खुलासे के दावा रही है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page