33.1 C
Varanasi

Watch video : संदिग्ध परिस्थितियों में दलित की फसल में लगी सुबह तक उठता रहा धुंआ, सरकार से मदद की गुहार

Published:

Chandauli news – सैयदराजा थाना क्षेत्र के कोनिया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में धान की फसल में भीषण आग लग गई. और देखते ही देखते 5 एकड़ से ज्यादा धान की फसल जलकर राख हो गई.आग इतनी विकराल थी ग्रामीणों की तरफ बुझाने के लिए किए गए सभी प्रयास निरर्थक साबित हुए. फिलहाल पीड़ित परिवार सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है.

फसल में आग लगी का वीडियो..

बताया जा रहा है कि घटना की बीती देर रात की है. सभी अपने घरों में सो रहे थे तभी अचानक खलिहान आग की लपटें उठती दिखाई. पास जाकर देखा तो धान को बोझ में आग लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. लोग पानी और लाठी के सहारे आग बुझाने की जद्दोजहद में जुट गए. लेकिन आग बढ़ता गया और अंततः सब कुछ जलाकर ही शांत हुआ. आग का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है. धान की बोझ सुबह तक सुलगती है.

पीड़ित ने बताया कि इस आगलगी की घटना 5 एकड़ से ज्यादा की धान की फसल जल गई. जिसमें भरत पासवान, रामदुलारे पासवान, रमाकांत पासवान, मुन्ना पासवान, मेवा पासवान, मराछु पासवान शामिल है. उन्होंने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई और बताया कि यही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है. इस घटना के बाद परिवार भुखमरी के कगार पर पहुँच जाएगा.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page