Chandauli news : सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पौनी गांव में सोमवार की सुबह छठ पूजा के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सदर कोतवाली के नरौझा गांव निवासी युवक समारोह आदि में डीजे बजाने का काम करता था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
नरौझा निवासी घनश्याम गुप्ता के तीन पुत्रों में मझला पुत्र 22 वर्षीय राहुल समारोह आदि में डीजे लगाने का काम करता था। छठ पूजा के अवसर पर पौनी गांव के घाट पर उसने अपना डीजे लगाया था। सुबह पूजा के दौरान ही डीजे हटाते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया। उसे तत्काल चंदौली जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पर्व की खुशी मातम में बदल गई। शव को परिजन घर ले गए हैं।