14.1 C
Varanasi

Chandauli news : पिकप के धक्के से बाइक सवार मुर्तजा की मौत 

spot_img

Published:

Chandauli news : धीना थाना क्षेत्र के सितलपुरा गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से फेरी व्यवसायी की मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही स्थानीय लोगों की तरफ बताए गए वाहन नम्बर के आधार पर तलाश में जुटी है. वहीं घटना के परिजनों में कोहराम मच गया.

बता दें कि धीना थाना क्षेत्रके उकनी विरासराय गांव निवासी मूर्तजा पुत्र लौजारी उम्र 35 वर्ष गावों मे घूम घूम कर पावरोटी बेचता था. गुरुवार की शाम घर वापस आते समय सितलपुरा गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार आ रहीं पिकप ने धक्का मार दिया. जिससे मौके पर ही मूर्तजा की मौत हो गई. पिकप सवार धक्का मार कर भाग गया. मृतक के गांव के हीं दीपक भी पावरोटी बेचकर घर  आ रहा था रास्ते पर भीड़ देख रुक गया देखा तों मूर्तजा मृतक पडा हैं तुरंत घर वालों क़ो घटना की जानकरी दी.

 वही ग्रामीणों ने इलाका के थाना पुलिस क़ो सुचना दी जिसपर घटना स्थल पर पहुंची धीना पुलिस ने शव क़ो थाने लें गई थाने पहुँचे परिजनों ने पंचनामा कराया तथा पुलिस ने शव क़ो देर शाम जिलाचिकिसालय पोसमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों के बताए वाहन नम्बर के आधार पर पुलिस पिकप खोज रहीं हैं. गौरतलब है कि मृतका की सादी 15 वर्ष पहले लुड़ीपुर गांव तहसील सैदपुर निवासिनी नसीबुन से हुई थी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page