Chandauli news : तो खाकी का नाम सामने आते ही लोगों के जेहन में भ्रष्ट कर्मी की छवि सामने आ जाती है. लेकिन कुछ ऐसे खाकी धारी भी है जो ईमानदारी की मिसाल पेश करते है. कुछ ऐसा ही मामला बीती रात चन्दौली कस्बे में देखने को मिला.जहां बिहार निवासिनी ललिता का गिरा बैग नगर भ्रमण के दौरान पुलिसकर्मी नीरज सिंह व रावेंद्र सिंह को मिला. जिसके बाद ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पीड़िता को उसका बैग वापस किया गया. जिससे पीड़िता के चेहरे खिल उठे और चन्दौली पुलिस के जवानों को धन्यवाद दिया.

विदित हो कि पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ अनिल कुमार द्वारा श्रावण मास में कांवड़ यात्रा केमद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ ही कांवड़ियों संग अपने व्यवहार व आचरण को बनाए रखने, कांवड़ियों की मदद करने, कांवड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया था. पुलिस की कार्यप्रणाली में आधुनिक तकनीकों व मानव संसाधनों का पूर्ण सदुपयोग के मूलमंत्र सत्यनिष्ठा, नैतिकता, ईमानदारी पर बल दिया गया था.

इसी क्रम में बीती रात ललिता प्रसाद निवासी अमाव थाना चैनपुर, बिहार व उनकी पत्नी कलावती देवी कांवर लेकर बाबा काशी विश्वनाथ धाम बनारस गय थे, वापसी के दौरान कलावती देवी पत्नी ललिता प्रसाद का पर्स रास्ते मे कही गिर गया था. रात्रि गस्त मे लगे थाना कोतवाली चन्दौली की सेकण्ड मोबाइल से उपरोक्त पीड़िता की मुलाकात गस्त के दौरान हुई. पीड़िता द्वारा पर्स खोने के बाबत जानकारी दी गयी.

घटना की जानकारी होने पर सेकण्ड मोबाइल द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए उनके आने-जाने वाले मार्गो पर काफी खोजबीन शुरू कर दी गई.इस दौरान पीड़िता कलावती देवी का पर्स पुलिस चौकी कस्बा चन्दौली अंडरपास के सामने गिरा पाया गया. सेकंड मोबाइल में लगे पुलिस कर्मी ने उस पर्स को पीड़िता को सुपुर्द कर दिया गया. जिसमें 10 हजार नगदी व एक मोबाइल था .अपना सामान और पैसा पाने पर पुलिस को धन्यवाद दिया.

इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह व आरक्षी नीरज सिंह के सत्यनिष्ठा, नैतिकता, ईमानदारी को देखते हुए प्रशस्ति पत्र व रावेन्द्र सिंह को 2500 एंव आरक्षी नीरज सिंह 1000 रुपये का नगद पुरस्कार से देने की घोषणा की.

13.1 C
Varanasi

चन्दौली की खुशबू मौर्या ने गोरखपुर विश्वविद्यालय में किया टॉप, राज्यपाल दिया गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

spot_img

Published:

Chandauli : चंदौली की धरा बहुत उपजाऊ है। यहां धान-गेहूं के साथ ही प्रतिभाओं की पौध चहुंओर लहलहा रही है। ऐसी ही एक प्रतिभा हैं खुशबू मौर्या। जिन्होंने गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय से एमएससी गणित में गोल्ड मेडल प्राप्त कर परिवार के साथ ही जनपद चंदौली का मान बढ़ाने का काम किया है। 19 सितंबर को विश्वविद्यालय में आयोजित आठवें दीक्षांत समारोह में चांसलर आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया और उनकी प्रतिभा को सराहा।

विदित हो कि खुशबू मौर्या जनपद चंदौली के सैयदराजा नगर अंतर्गत वार्ड नंबर-8 सुभाष नगर की निवासी सुनील वर्मा की बेटी हैं। जो बचपन से ही मेधावी थी और उनका पठन-पाठन में रूचि था। माता-पिता समेत परिवार के लोगों बेटी की मेधा को बचपन में ही पहचान लिया और उसे बेहतर शिक्षा प्रदान करके संबल प्रदान करते गए। 

खुशबू मौर्य ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई काशीनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से पूरी की। इसके बाद बीएससी की पढ़ाई मुगलसराय स्थित विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय से पूरी कर एमएससी मैथ के लिए गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। वहां उन्हें कड़ी मेहनत करके अच्छे अंक अर्जित किए और एमएससी मैथ में पूरे विश्वविद्यालय में अव्वल रहकर गोल्ड मेडल हासिल किया।

विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में सूबे की राज्यपाल और चांसलर आनन्दीबेन पटेल ने सैयदराजा निवासी खुशबू मौर्या को डिग्री और गोल्ड मेडल प्रदान कर उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया और हौसला भी बढ़ाया। इस उपलब्धि से पिता सुनील वर्मा और माता अमरावती देवी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कहा कि खुशबू मौर्या उन बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जो पढ़-लिखकर कुछ कर गुजरने का जज्बा पाले हुए हैं। वहीं खुशबू ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को समर्पित करते हुए समाज हित में कार्य करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ने की बात कही।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page