The News Point (चंदौली) : मिर्जापुर क्षेत्र के शक्तेशगढ़ आश्रम चुनार में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हरिओम हॉस्पिटल चंदौली की ओर से निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा. जहां पर मेले में आए लोग अपना पहुंचकर जांच कर सकते हैं, और उन्हें आवश्यकता पड़े तो दवा भी दी जाएगी. जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
हॉस्पिटल प्रबंधक डॉक्टर विवेक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आश्रम परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें कोलेस्ट्रोल, शुगर, ब्लड प्रेशर, पल्स और ऑक्सीजन की जांच निःशुल्क होगी. इसके साथ ही निःशुल्क दवा का वितरण किया जाएगा. मेले में आए लोगों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो तत्काल शिविर में पहुंचकर अपना इलाज कर सकते हैं. सभी का समुचित इलाज और दवा फ्री उपलब्ध रहेगा.