34.3 C
Varanasi

Chandauli News : सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत, ससुराल जाते समय हुआ हादसा 

Published:

The News Point (चंदौली) – जिले में सड़क हादसों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार की देर रात बाइक सवार सगे भाई की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुटी है.

बताते है कि यह बिहार के थाना चांद क्षेत्र के निवासी रामजन्म के बेटे मिथलेश कुमार 40 व सावल 35 बाइक से धरौली पुलिस चौकी अंतर्गत विजयनरायनपुर स्थित अपने ससुराल जा रहे थे. तभी हलुआ मड़ई के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना  पर पहुंचे धरौली चौकी इंचार्ज संतोष कुमार मौके पर पहुंचकर दोनों जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने एक भाई मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सैयदराज थाना प्रभारी विंदेश्वरी पांडे ने बताया सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई है.शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page