The news point : रेल महकमें में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ब्यास नगर रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी का बैगन तीन पार्ट में बंट गया. मालगाड़ी वाराणसी से मुगलसराय जा रही थी. घटना के काफी देर बाद तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था.
बताते है कि मालगाड़ी वाराणसी से मुगलसराय की ओर जा रही थी. इसी दौरान ब्यास नगर रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी के बैगन तीन पार्ट में बंट गए. इससे अफरातफरी मच गई. लोको पायलट व अन्य स्टाफ ने इसकी सूचना कंट्रोल रुम व अधिकारियों को दी.
वहीं कंट्रोल रूम को घटना के लिए बाबत सूचना दी गई. जिसके बाद रेल महकमें में हड़कंप मच गया. आननफानन में आरपीएफ की टीम मौके पर पहुँची. बाद रेलवे के अन्य आलाधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुँच गई.फिलहाल रेल महकमा मालगाड़ी को जोड़ने के साथ ही रुत क्लियर करने में जुटा था.