चंदौली – सैयदराजा पुलिस व स्वाट टीम ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 70 लाख की शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार किया गया है. यह शराब की खेप पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी. जहां बढ़ी हुई कीमतों के साथ करीब 1 करोड़ में बिक्री कर मोटी कमाई करते. पुलिस ने इनपुट के आधार पर जेठमलपुर हाइवे के समीप से बरामदगी की है. फिलहाल गिरफ्तार तस्कर व तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल शासन की मंशा के अनुरूप एसपी चन्दौली आदित्य लांग्हे लगातार शराब तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के बाबत अभियान चला रहे है. इसी क्रम में स्वाट टीम प्रभारी आशीष मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वरी पांडेय इनपुट के आधार पर जेठमलपुर के समीप चेकिंग कर रहे थे. तभी एक संदिग्ध ट्रक आती दिखाई दी. जिसे रुकने का इशारा करने ड्राइवर मय ट्रक भागने लगा. जिसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कॉम्बिंग करते हुए पकड़ लिया.चेक करने पर वाइट पुट्ठी के निचे भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद हुआ. ट्रक को कब्जे में लेकर सैयदाराजा थाना लाया गया. जांच के दौरान 680 पेटी में कुल 6012 लीटर से ज्यादा अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया.
गिरफ्तार अभियुक्त जुंगराज सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पंजाब राज्य से सस्ते दाम पर शराब को खरीदकर बिहार ले जाकर उँचे दामों मे बेचते है. क्योंकि बिहार मे शराब मे बंदी के कारण शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है. गिरफ्तार तस्कर पंजाब के तरणताल जिला का निवासी है. आशंका जताई जा रही है की बिहार और पंजाब के शराब माफियाओं की गठजोड़ से यह गैंग संचालित हो रहा है.
इस बाबत एसपी चन्दौली आदित्य लांगहे ने बताया कि चेकिंग के दौरान स्वाट टीम ने सैयदराजा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक 62 सौ लीटर से ही ज्यादा शराब की खेप बरामद की है जिसकी अनुमानित कीमत 70 लाख से ज्यादा है. जिसकी कीमत बिहार में एक करोड़ से ज्यादा है. गिरफ्तार अभियुक्त व वाहन स्वामी के लिए खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही मास्टरमाइंड गिरफ्तार किया जाएगा.