26.7 C
Varanasi

Chandauli news : भाजपा नेता की बेटी शुभांगी त्रिपाठी को मिला गोल्ड मेडल, BHU दीक्षांत समारोह में सौंपा गया मेडल व प्रमाण पत्र

spot_img

Published:

Chandauli news : जिले की बेटी शुभांगी त्रिपाठी ने कहा जिले का नाम रोशन किया है. बबुरी निवासी व काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में फ्रेंच ऑनर्स बीए की छात्रा शुभांगी त्रिपाठी को दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में टाप करने पर गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. बिटिया‌ को गोल्ड मेडल मिलने पर माता-पिता समेत लोगों में भी खुशी का माहौल व्याप्त है, और लोग सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं.

विदित हो कि बबुरी निवासी भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी की बेटी शुभांगी त्रिपाठी बचपन से ही पढ़ाई करने में काफी होनहार रही है, और पढ़ाई करने में काफी मेहनत करती रही. शुभांगी ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई बबुरी के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल से ही किया है. उसके बाद वह बीए(स्नातक)फ्रेंच ऑनर्स की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से करना शुरू किया. जहां दीक्षांत समारोह में टॉप करने पर शुभांगी को दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दौरान हिंदी के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर माया शंकर पाठक द्वारा गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

वहीं बिटिया को गोल्ड मेडल मिलने के बाद परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. सोशल मीडिया के जरिए शुभांगी को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. शुभांगी त्रिपाठी ने बताया कि वह इतनी मेहनत से गोल्ड मेडल जीत कर यहां तक पहुंचाने का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देती है. बताया कि वह आगे चलकर पढ़ाई कर भविष्य में प्रोफेसर बनेगी.लेकिन अगर मौका मिला तो भारत का राजदूत बनकर देश की सेवा करना चाहती है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page