The News Point (चंदौली) : सकलडीहा कस्बा के टिमिलपुर पंचायत भवन पर मंगलवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में चिकित्सक ने 150 लोगों के आंखों का परिक्षण किया. नेत्र सर्जन डॉक्टर माधव मुकुंद ने बताया कि जांच के दौरान 5 मरीजों के आंखों में नाखून,10 मरीजों में झिल्ली और 50 लोगों में मोतियाबिंद की समस्या मिली है. शिविर में का शुभारंभ भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने किया.
उन्होंने कहां की ऐसे स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने आप को कृतघ्न महसूस कर रहा हूं. इस तरह के सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम समय समय पर होते रहने चाहिए. मैं ऐसे कार्यक्रमों के के लिए मैं सदा समर्पित रहूंगा. ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहां की जिंदगी में नेत्रदान से बड़ा और कोई बड़ा कार्य नहीं हो सकता है. जिला पंचायत प्रतिनिधि सदस्य रमेश ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए मैंसमर्पित रहने को तैयार हूं. समाजसेवी भानु प्रताप चौहान ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र देकर के सम्मान किया.
वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार ने कहा की मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मेरे पंचायत भवन पर ऐसा कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर टुनटुन सिंह, श्रवण कुमार, मोनू पाण्डेय, निर्भय कुमार, कपिल कुशवाहा, सूरज पाण्डेय, रजनीश कुमार, संतोष कुमार,अजीत,चंदन आदि लोग उपस्थित रहे.