The News Point (चंदौली) :चहनियां के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह गुड्डू को फिर हाउस अरेस्ट किया गया है. उनके घर पर पुलिस मौजूद है. पुलिस ने उन्हें उनके घर में ही नजरबंद रखा है. इसको लेकर पूर्उपेंद्र सिंह गुड्डू ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
विदित हो कि शुक्रवार को चहनियां ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मीटिंग थी. ऐसे में टकराव की आशंका को देखते हुए पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह गुड्डू को हाउस अरेस्ट कर लिया. उनके घर पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया. ताकि कहीं आ-जा न सके. प्रशासन की दलील है कि मीटिंग के मद्देनजर ऐसा किया गया है.
वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विधायक भी मीटिंग में गए थे।.यह सरासर गलत और असंवैधानिक है. संवैधानिक तौर पर क्षेत्रीय विधायक ब्लाक की मीटिंग में शामिल हो सकता है, लेकिन सुशील सिंह का वहां जाना कत्तई उचित नहीं है. विधायक मीटिंग को प्रभावित करने के लिए वहां गए थे.
गौरतलब है कि पिछले दिनों भी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मीटिंग बुलाई गई थी. इसमें विकास कार्यों के प्रस्तावों परम चर्चा होनी थी, लेकिन काफी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य मीटिंग में नहीं गए. वहीं पिछली बार भी पुलिस ने उपेंद्र सिंह गुड्डू को घर में नजरबंद किया था.