The News Point (चंदौली) : सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में सोमवार को सपा का एक प्रतिनिधि मंडल पहुंचा. सपा के लोगों ने दो दिन पहले हुए दो पक्षों के लोगों की झड़प के दौरान मृत हुए बादशाह खान के परिवार के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि हमला करने वालों साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया. अंत में कलेक्ट पहुंचकर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की मांग की.
इस दौरान सपा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई हैं. आए दिन होने वाली हत्या, लूट और दुष्कर्म की वारदातों ने सरकार के नीति और सिद्धांतों को कटघरे में खड़ा कर दिया हैं. कहा कि नेगुरा गांव की घटना से साबित हो रहा है कि सरकार और पुलिस अपराधियों को बचाने के लिए मजबुती के साथ खड़ी हैं.

राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने बताया कि भाजपा सरकार में सीएम के स्वजातीय अपराधियों का हौसला बढ़ गया हैं. जिसके चलते लोगों ने एक गरीब परिवार का भरण पोषण करने वाले को मौत के घाट उतार दिया. समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो परिवार को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए नौकरी दिलाने का काम किया जाएगा.

सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि मृतक के परिवर के लोगों को लगातार धमकी मिल रही हैं. ऐसे में सपा के लोग मृतक के परिवार की सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए. इसके अलावा 25 लाख रुपये का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करते हैं. कहा कि आगामी विधान सभा के सत्र के दौरान नेगुरा गांव के मामले को सदन में उठाने का काम करेंगे. साथ ही न्याय दिलाने के लिए सड़क पर भी संघर्ष किया जाएगा.
इस दौरान सत्यनारायन राजभर, पूनम सोनकर, जितेंद्र कुमार, चंद्रशेखर यादव, टोनी खरवार उर्फ उदय, रमेश यादव, इमरान सिद्धकी, दिलीप पासवान,अयूब खान गुड्डू, चकरू यादव, सुनील, जमील अहमद,रतन कुमार यादव, केपी यादव उपस्थित रहे.