The News Point (चंदौली) : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटसिला नहर के समीप नेशनल हाईवे-19 पर रविवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने आगे चल रही कंटेनर वाहन में जोरदार टक्टर मार दी. हादसे में ट्रेलर वाहन चालक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुँची पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला. जिसे गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल फिर वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया.
बताते है कि वाराणसी से बिहार की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने आगे चल रही कंटेनर वाहन में जोरदार टक्टर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह हादसा आगे आगे चल रही कंटेनर वाहन चालक के एकाएक ब्रेक लेने के कारण घटित हुआ. घटना में ट्रेलर चालक संजय कुमार (उम्र 25 वर्ष) निवासी छित्तईकला, थाना शाहगंज, जिला जौनपुर ट्रेलर वाहन के केबिन में जा फंसा.
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सदर थाना पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम पहुंच गई और केबिन में फंसे चालक को बाहर निकालने के रेस्क्यू आपरेशन में जुट गई. हाइड्रा और क्रेन की मदद से डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद गंभीर हालत में चालक को बाहर निकालकर और जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन विभाग की टीम ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की जद्दोजहद में जुट गई. जहां उसकी हालत को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
इस संबंध में थाना प्रभारी चंदौली राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेलर और कंटेनर की टक्कर में ट्रेलर वाहन चालक केबिन में जा फंसा. चालक को बाहर निकालने के लिए करीब डेढ़ घंटे रेस्क्यू किया गया. हाइड्रा और क्रेन की मदद से चले इस रेस्क्यू में अभियान में गंभीर रूप से घायल चालक संजय को उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कंटेनर वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.