The News Point (चंदौली) : सदर कचहरी के अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को दिवंगत पत्रकार राकेश यादव के आवास पर पहुंचा और उनके परिजनों से मुलाकात की. अधिवक्ताओं ने दुख की इस घड़ी में परिवार को सांत्वना दी तथा ढांढस बंधाया. अधिवक्ता समाज ने परिजनों को ₹51,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की. साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि स्वर्गीय राकेश यादव की पुत्रियों के विवाह में अधिवक्ता परिवार स्वयं उनके परिवार की तरह सहयोग करेगा.

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री जन्मेजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चंदौली ने एक निष्पक्ष और ईमानदार पत्रकार को खोया है. उन्होंने कहा कि राकेश यादव ने अपने पत्रकारिता जीवन में कभी भेदभाव नहीं किया, वे निष्पक्षता के प्रतीक थे. जन्मेजय सिंह ने सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं से अपील की कि वे पत्रकार के परिवार के साथ भेदभाव न करें, और अपना दायित्व निभाते हुए उन्हें संबल प्रदान करें. उन्होंने कहा कि यदि जनता यह देखेगी कि समाज के सच्चे प्रहरी को उसकी जाति या पक्ष के आधार पर सम्मान नहीं दिया जा रहा, तो जनता का नजरिया भी नेताओं के प्रति बदल जाएगा.
जन्मेजय सिंह ने मीडिया संस्थानों को भी कठोर शब्दों में चेताया कि पत्रकार दिन-रात मीडिया हाउस की प्रतिष्ठा के लिए मेहनत करते हैं, लेकिन जब कोई पत्रकार संकट में होता है तो अधिकांश मीडिया संस्थान चुप्पी साध लेते हैं, जो अमानवीय है. उन्होंने कहा कि ऐसे मीडिया हाउस के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.
अधिवक्ता समाज बनेगा परिवार का ढाल
उन्होंने यह संकल्प लिया कि अब चंदौली का कोई भी पत्रकार अकेला नहीं रहेगा.अधिवक्ता समाज हर पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा, मीडिया हाउस के लिए भले ही पत्रकार एक कर्मचारी हो, लेकिन अधिवक्ता समाज के लिए वह परिवार का सदस्य है, क्योंकि पत्रकार और अधिवक्ता दोनों कलम से न्याय दिलाने का कार्य करते हैं.
प्रतिनिधिमंडल में जिला शासकीय अधिवक्ता शशि शंकर सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, पंकज सिंह, नवीन सिंह, राकेश रतन तिवारी, हिटलर सिंह, इमरान, मणि शंकर राय, सुजीत सिंह, और जन्मेजय सिंह सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे.


