14.1 C
Varanasi

Chandauli news : भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत, लोकसभा चुनाव को लेकर बताई रणनीति

spot_img

Published:

Chandauli news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर आयुष्मान भव पखवाड़ा का आयोजन जनपद में किया जा रहा है. पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान शिविर के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और आयुष्मान कार्ड वितरण के साथ-साथ इसे बनाने का कार्य किया जा रहा है. उक्त बातें भाजपा विधायक चकिया कैलाश आचार्य मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पर कही. इस दौरान भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत किया गया. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी प्राथमिकता बताई.

इस दौरान चकिया विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनहित के कार्यों को तेजी से कर रही है.जिसका लाभ आम जनता तक सीधे पहुंच रहा है. प्रधानमंत्री की जन्मदिन पर रक्तदान शिविर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य मेला के साथ आयुष्मान कार्ड वितरण का भी कार्यक्रम जनपद में चलाया जा रहा है, और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इस अभियान को सफल बनाएं.

जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि 18 सितंबर को युवा मोर्चा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर आयोजित हो रहा है, जिसमें लोग बढ़ चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं. यही नहीं निशुल्क स्वास्थ्य मेला भी 23 व 24 को लगाया जाएगा. जहां पर गांव के गरीब पहुंचकर अपना इलाज कर सकेंगे यह मेल प्राथमिक स्वास्थ्य केदो के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचल में बने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केदो पर भी लगाए जाएंगे. ताकि लोगों को निशुल्क दबाव उपचार मिल सके.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान कार्ड योजना है. यह 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रत्येक गांव में चलाई जा रही है. जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है इसमें सफेद कार्ड व लाल कार्ड धारकों को लाभ दिया जा रहा है. इसमें सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग जरूरी है. कहा लोकसभा चुनाव नजदीक है.कार्यकताओं के बल पर चुनावी तैयारी की जाएगी. सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के बल पर लोकसभा चुनाव जीतेंगे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page