32.5 C
Varanasi

Agriculture : सपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक ने किया इफको सेंटर का निरीक्षण, उर्वरकों की उपलब्धता व वितरण की ली जानकारी

Published:

The News Point (चंदौली) – जिले भर में उर्वरकों की उपलब्धता की कमी की शिकायत पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर और पूर्व विधायक चकिया जितेंद्र कुमार नवीन मंडी परिसर में स्थित इफ़को किसान सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया और ऊर्वरक की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. इस दौरान केंद्र प्रभारी चंद्रमणि कांत सिंह ने फ़ास्फ़ेटिक उर्वरक की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी साथ जल्द से जल्द फास्फेटिक उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित होने की बात कही.उन्होंने बताया कि इफको किसान सेवा केंद्र पर पारदर्शी तरीके से किसान की खतौनी व आधार कार्ड के अनुसार पोस मशीन से उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है. 

इसके अलावा केंद्र प्रभारी ने सपा अध्यक्ष और पूर्व विधायक को नैनो टेक्नोलाजी से निर्मित उर्वरक नैनो डीएपी ,नैनो यूरिया के प्रयोग के बारे में अवगत कराया. कहा कि किसान भाई धान की नर्सरी को किसी साफ़ स्थान पर खेत से मिट्टी थोड़ी हटा कर पॉलीथिन उस गड्डे में डाल कर प्रति लीटर पानी के अनुसार 5ML नैनो डीएपी लेकर घोल बना कर धान की नर्सरी की जड़ को 30 मिनट उसी घोल में शोध करके रोपाई करना दें. इससे दानेदार डीएपी की आधी मात्रा में ही ऊर्वरक की आपूर्ति हो जाएगी. नैनो डीएपी का प्रयोग करने से जड़ो का विकास और पौधे का ग्रोथ अच्छा होता है और उत्पादन में भी वृद्धि होती है.नैनो यूरिया का खड़ी फसल पर प्रति लीटर पानी की दर से 5ml लेकर घोल बनाकर फसल पर स्प्रे करना लाभकारी होता है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page