The News Point (चंदौली) : चकिया कोतवाली क्षेत्र के पीतपुर गांव के समीप बाइक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर लगने से बाइक सवार सरफराज की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया.

बताया जा रहा है कि सरफराज मोहर्रम का त्यौहार मनाकर अपने ससुराल सैयदराजा से पत्नी नजमा को लेकर अपने घर मुबारकपुर मगही जा रहा था. इस दौरान चकिया कोतवाली क्षेत्र के पीतपुर नारे बाबा के समीप पहुंचा ही था कि उसके मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारते हुए एक पिकअप सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. वही टक्कर लगने से बाइक सवार सरफराज की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक की पत्नी नजमा को भी हल्की चोट आई है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने पिकअप चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.