32 C
Varanasi

Chandauli news : तेंदुए के हमले में बछड़े की मौत, वन विभाग कर रहा रेस्क्यू, दहशत में ग्रामीण

Published:

The news point : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा कला गांव में तेंदुआ की आमद से ग्रामीणों में दहशत है. रविवार की रात तेंदुए ने बछड़े पर हमला करते हुए मार डाला.सूचना मिलते ही पशु चिकित्सक और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. तेंदुआ के पैरों ने निशान मिलने की बात कही जा रही है. इसी आधार पर टीम ने रेस्क्यू अभियान भी शुरु कर दिया है. कुछ दिन पहले तेंदुआ ने बहादुरपुर गांव में कुत्ते को अपना शिकार बनाया था.

विदित हो कि पड़ाव इलाके में तेंदुआ दिखने से लोगों में डर व्याप्त है. रविवार की रात तेंदुआ ने कुंडा कला गांव में मंसूर अली के बछड़े को मार डाला. सुबह बछड़े का क्षत-विक्षत शव मिला और पास ही में तेंदुआ के पैरों के निशान भी मिले. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई.पद चिन्हों के आधार पर तेंदुए की आशंका जताई जा रही है. जिससे इलाके में दहशत व्याप्त हो गया. वहीं वन विभाग की पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 

इस बाबत कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि कुंडा कला में तेंदुआ दिखने की बात सामने आई है. एक बछड़ा भी मृत मिला है. वन विभाग की टीम तेंदुआ पकड़ने में जुटी है.लोगों से एहतियात बरतने को कहा गया है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page