28.1 C
Varanasi

चंदौली : धानापुर में युवक की चाकू गोदकर हत्या, दूसरे की हालत गंभीर, हमलावर की भी हुई धुनाई…

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : धानापुर थाना क्षेत्र के महाराई (बिंदपुरवा) में मंगलवार की देर शाम घात लगाए युवकों ने गांव के ही दो युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान चंदन (21) की मौत हो गई वहीं दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

बताते है कि धानापुर थाना क्षेत्र के महराई (बिंदपुरवा) चंदन (21) पुत्र प्रभुनाथ और दिलीप (18) पुत्र मुन्ना बिंद गांव के बाहर स्थित काली माता मंदिर से मंगलवार की शाम घर वापस आ रहे थे. गांव में पहुंचते ही पहले से घात लगाए गांव के ही कुछ युवकों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. इस दौरान चंदन को सीने और पेट में चाकू लगा. जबकि दिलीप को पेट में लगा.

घटना के बाद दोनों युवक वहीं बेहोश होकर गिर गए. शोरगुल होते ही ग्रामीण और परिजन इकट्ठा हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावर युवक सोनू 23 वर्ष पुत्र छांगुर की जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया. वहीं दिलीप व छांगुर को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. 

सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सीओ समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुँच गई. कानून व्यवस्था को संभाला.वहीं एसपी चन्दौली आदित्य लांगहे ने भी मौका मुआयना कर हालात का एक जायजा लिया घटना की तफ्तीश की. 

एसपी चंदौली आदित्य लांगहे ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. चाकू के हमले से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा युवक व हमलावर गंभीर रूप से घायल है. बताया कि जा रहा है कि दोनों पक्ष के लोग शराब के नशे में थे. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज विधिक कार्रवाई की जा रही है.

.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page