28.1 C
Varanasi

Chandauli News : पुलिस से बचने के लिए शराब तस्करों का नया पैंतरा, एम्बुलेंस में केबिन बनाकर शराब तस्करी 

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एम्बुलेंस से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है, साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. शराब की खेप हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. 

विदित हो कि एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर पुलिस शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में इनपुट के आधार पर नेशनल हाईवे पर सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध एम्बुलेंस आती दिखी. जिसे रुकने का इशारा करने पर भागने लगी. जिसके बाद पुलिस ने काम्बिंग करते हुए एम्बुलेंस को पकड़ लिया और चालक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

पड़ताल के दौरान एम्बुलेंस खाली मिली जिसके बाद बारीकी से पड़ताल की गई तो पुलिस के होश फाख्ता हो गए. एम्बुलेंस में एम्बुलेंस अटेंडेंट के पास से अलग केबिन बनाकर अंग्रेजी शराब की खेप रखी मिली. जिसके पकड़कर थाने लाया गया. एम्बुलेंस से अंग्रेजी शराब की 56 पेटी बरामद हुई. इसके अलावा 3 कूटरचित नम्बर प्लेट भी मिला. 

पुलिस की माने तस्कर हरियाणा मेड से शराब की खेप लेकर बिहार जा रहा था, और पुलिस से बचने के लिए उसने एम्बुलेंस का सहारा लिया. साथ ही उत्तर प्रदेश प्रदेश यूपी से जुड़ा नम्बर प्लेट और फिर बिहार में बिहार का कूटरचित नम्बर प्लेट एम्बुलेंस लगाकर चलता है, शराब की खेप पटना ले लिया जा रहा है था. जिसका इस्तेमाल होली के जश्न पर होना था. 

इस बाबत सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि चेकिंग के दौरान नेशनल हाईवे से शराब तस्करी में प्रयुक्त एक एम्बुलेंस से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. जो कि बिहार ले जाई जा रही थी. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page