26.7 C
Varanasi

Chandauli news : प्रवीण भाई तोगड़िया पहुँचे चन्दौली, कहा – राम मंदिर का उद्घाटन हिन्दू समाज के लिए गर्व का विषय

spot_img

Published:

Chandauli news : अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया गुरुवार को चन्दौली पहुँचे. यहां लक्ष्मणगढ़ स्थित लक्षु ब्रह्म बाबा मंदिर में गुरुवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में कार सेवा करने वाले रामभक्तों को सम्मानित करने का संकल्प लिया. कहा कि राम मंदिर उद्घाटन हिन्दू समाज के लोगों के लिए गर्व का विषय हैं. इसके लिए सभी को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि कार सेवकों से मिलने के लिए वह हर जिले में प्रवास कर रहे हैं. कार सेवकों की बदौलत ही आज भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हुआ हैं. विवादित ढांचा को जमीदोज करने में उन्होंने नेतृत्व करते हुए कार सेवकों का हौसला बढ़ाया था. कहा कि 22 जनवरी का दिन हिंदुओं के लिए अति सुनहरा हैं. क्योंकि हमारे अराध्य मर्यादा पुरूषोत्तम राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज के लोग अपने गांव और कस्बों के मंदिरों में नियमित रूप से हनुमान चालीसा का करें. क्योंकि लोगों के सवा रुपए दान और 8 लाख कार सेवकों की मेहनत की बदौलत राम मंदिर बनकर तैयार हुआ हैं. ऐसे में अब ऐसे लोगों को सम्मानित करना हमारे लिए सौभाग्य का विषय हैं.

उन्होंने कहा कि राजनीति करने वाले लोग राजनीति करेंगे. उनका काम है राजनीति करना. लेकिन राम मंदिर बनने के बाद पूरे विश्व में हिन्दुत्व के प्रति लोगों में आस्था बढ़ी हैं. मंदिर के उद्घाटन के बाद पूरे विश्व के कोने के लोग भगवान राम की पावन भूमि पर आएंगे. इसके अलावा देश का भी मान सम्मान बढ़ा हैं. इसके लिए सबसे अधिक कार सेवकों के प्रति लोगों को आभार व्यक्त करना चाहिए.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page