– Advertisement –
भांवरकोल। क्षेत्र के एक गांव में किशोरी पर हमले के आरोपी को रविवार की सुबह पुलिस ने पातालगंगा चट्टी से गिरफ्तार कर वांछित राहुल राजभर को सुसंगत धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि थाने के एस आई प्रेमप्रकाश पांन्डेय अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक दिन पूर्व हुए किशोरी पर हमले का आरोपी राहुल राजभर को पातालगंगा चट्टी पर मौजूद है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसे सुसंगत धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी टीम में एस एस आई प्रेमप्रकाश पांन्डेय हेड कांस्टेबल राणा प्रताप आदि शामिल रहे।
– Advertisement –