The News Point (चंदौली): गोवा में आयोजित हुए होमोयोपैथिक रिसर्च समिट 4 का आयोजन शनिवार की रात्रि हुआ जिसमे चंदौली जिले के चर्चित मुगलसराय आलुमिल निवास डॉ.अभिमन्यु पांडेय को महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और ब्रेट ली और सांसद राजेश वर्मा के हाथों से सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में देश भर के 200 से ज़्यादा होमोयोपैथिक चिकित्सकों ने अपने एविडेंस बेस्ड रिसर्च को प्रेजेंट किया. इस महा आयोजन का मुख्य उद्देश्य होम्योपैथी में एविडेंस बेस्ड रिसर्च को बढ़ावा देना है. इसके अलावा डॉ अभिमन्यु पाण्डेय को कई महत्वपूर्ण अवार्ड मुख्यमंत्री सहित विदेशों में भी मिल चुके है.

बता दें की कोरोना वायरस जैसे समय मे डॉ ने मुफ्त ईलाज किया था जिससे न सिर्फ हज़ारों मरीज लाभान्वित हुए बल्कि आर्थिक रूप से भी उन्हें फायदा हुआ है. चिकित्सक के पिता और पत्नी रिद्धि भी डॉक्टर है जिन्हें समय समय पर भारत सरकार , राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार अवार्ड मिल चुका है. इसका श्रेय वह अपने माता पिता व गुरुजन सहित उन मरीजों को भी देते है, जिन्हें वह दवा देकर उपचार कर ठीक किये है.