The News Point (चंदौली) :- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को चंदौली जिले के दौरे पर पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर निर्धारित समय पर जगदीशसराय हेलिपैड पर उतरा, जहां प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद सीएम का काफिला कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच सीधे कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा.
इस दौरान कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया. पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उन्होंने स्वयं पौधरोपण कर लोगों को इससे जुड़ने की प्रेरणा दी. मुख्यमंत्री ने इससे पहले हेलीकॉप्टर से निर्माणधीन रिंग रोड ब्रिज और गंगा उफान वाले इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.
वृक्षारोपण के पश्चात मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और जिले के उच्च अधिकारियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति, कानून व्यवस्था, जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थिति और आगामी परियोजनाओं की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और विकास कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए.
इस दौरान प्रेस ब्रीफिंग कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तेजी के साथ आगे हम लोगों ने प्रदेश बढ़ाया है, बहुप्रतीक्षित जिला कोर्ट के निर्माण के लिए हम लोगों ने यहां पर 200 करोड रुपए से अधिक की लागत का एक इंटीग्रेटेड कोर्ट परिसर दे रहे हैं. जिसमें जिला स्तरीय सभी कोर्ट होंगे. इसके अलावा एक छत के नीचे अधिवक्ताओं के चेंबर और न्यायिक अधिकारियों की आवासीय सुविधा भी एक कैंपस में होंगी.
उन्होंने कहा कि चंदौली बॉर्डर क्षेत्र है, उसकी अपनी चुनौतियां भी है. यहां के जनप्रतिनिधियों ने विकास के लिए अपना योगदान दिया है, और जनपद तेजी के साथ आगे बढ़ भी रहा है. उसके लिए खासतौर पर हम लोगों ने दो-तीन चीजों को आगे बढ़ने का कार्य प्रारंभ किया है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जो लखनऊ से गाजीपुर तक पहले आ चुका है, लोग इसका लाभ ले रहे हैं उसे चंदौली होते हुए सोनभद्र शक्ति नगर तक पहुंचाने की कार्रवाई कि जाएगी. वहीं दूसरा गंगा एक्सप्रेस वे पर भी काम शुरू होना है. गंगा के तटवर्ती इलाके प्रयागराज से मिर्जापुर भदोही वाराणसी होते हुए चंदौली से गाजीपुर तक मिलने की कार्रवाई की जा रही है. यह भी एक बड़ी उपलब्धि जिले के लिए होगी. चंदौली दो एक्सप्रेसवे के साथ व्यापक लाभ चंदौली को मिलेगा. इसके अलावा चंदौली के अंदर भारत सरकार के स्तर पर एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण वाराणसी से कोलकाता के बीच में युद्ध स्तर पर चल रहा है. इसका भी लाभ जिले को होगा.
सीएम योगी ने बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में बाबा संत किनाराम जी की मूर्ति की स्थापना की बात भी कही. उसको भी हमने अपनी सहमति दी है. दीनदयाल उपाध्याय नगर में एलिवेटेड ब्रीज के निर्माण को लेकर भी प्रस्ताव हम लोगों ने शासन में मांगे हैं. नौगढ़ क्षेत्र में व्यापक लैंड बैंक के माध्यम से निवेश के प्रस्ताव को हम आमंत्रित कर सके. इस अभियान को गति देने के लिए मैंने आज प्रशासन से कहा है और मेरा मानना है कि हजारों करोड़ों का निवेश जनपद चंदौली में इसके माध्यम से आ सकता है. इसके माध्यम से हजारों नौजवानों को नौकरी की नई संभावनाएं यहां बन सकती है. तमाम देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने उसमें रुचि दिखाई है. मुझे लगता है कि विकास की नई संभावनाएं बनेगी और चंदौली एक कृषि प्रधान के साथ-साथ औद्योगिक प्रधान जनपद के रूप में विकसित हो सकेगा.
सीएम के इस दौरे को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह दौरा न केवल प्रशासनिक सक्रियता बढ़ा रहा है. बल्कि जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं में भी नए उत्साह का संचार कर रहा है.