The News Point (चंदौली) : जीएसटी एसआईबी की टीम बृहस्पतिवार को नई बस्ती स्थित सरिया व्यवसाई के प्रतिष्ठान पर छापेमारी करने पहुंची. इसके दौरान टीम ने वहां रखे सभी दस्तावेज जब्त कर लिए. व्यवसाई से आवश्यक पूछताछ के बाद टीम व्यापारी के नियामताबाद स्थित गोदाम पर पहुंचकर स्टॉक का मिलान किया.
जीएसटी टीम को स्टॉक रजिस्टर और मौके पर रखे छड़ का मिलान करने के दौरान करीब 11 लाख रुपया मूल्य के छड़ रजिस्टर में दर्ज स्टॉक से अधिक मिला. जांच में टीम ने पाया कि काफी मात्रा में छड़ उन फर्मों से खरीदी गई है, जो पहले ही बंद हो चुकी चुकी हैं. टीम ने व्यवसाई के यहां लगभग पांच लाख रुपए जीएसटी चोरी पकड़ी. छह घंटे तक चली जांच के बाद रात लगभग आठ बजे टीम सभी दस्तावेज लेकर बनारस रवाना हो गई. इस दौरान डिप्टी कमिश्नर अरविंद कुमार, असिटेंट कमिश्नर अभिषेक सेठ सहित मारुति नंदन ,अजय मौजूद रहे.