15.7 C
Varanasi

Chandauli News : पुलिस अधीक्षक ने लांच किया चंदौली समाचार न्यूज़ पोर्टल का कैलेंडर 

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : जिला मुख्यालय के शिवम् होटल में चंदौली समाचार न्यूज़ पोर्टल के 2025 के दैनिक पंचांग का शुभारंभ (कैलेंडर की लॉन्चिंग) चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ,उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय भी मौजूद रहे.पुलिस अधीक्षक ने चंदौली समाचार की उपलब्धियो  की प्रशंसा करते हुए अग्रिम शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने न्यूज़ पोर्टल की उपलब्धियो का जिक्र करते हुए कहा कि कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कहा कि कोइ खबर होता है तो उस पर संबंधित अधिकारियों से उस संबंध में आधिकारिक बयान लिया जाता है. इससे खबर की पुष्टि होती है, और जहां समाज में बदलाव के लिए सकारात्मक खबरों की पहल ज्यादा की जाती है. वहीं समाज में लोगों के समस्याओं को उजागर करके कर्मियों को भी दूर करने का प्रयास किया जाता है. चंदौली समाचार की पूरी टीम को शुभकामना और उम्मीद हैं कि समाज सेवा की भावना से पत्रकारिता को और आगे ले जाए.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय ने अपने संबोधन में कहा कि जो समाज हित के लिए पीड़ितों की समस्याए जो हम तक नहीं पहुंच पाती है. वह समस्याएं भी आपके माध्यम से हम लोगों को मिलती है. जिस पर हम लोग उसे खुद को सुधार करने का प्रयास करते हैं. चंदौली समाचार की पहल कि हम लोग सराहना करते हैं और शुभकामना भी देते हैं कि और उपलब्धियां को हासिल करें.

इस अवसर पर मनोज त्रिपाठी, विनय तिवारी, ग्राम प्रधान कल्याणपुर गौतम तिवारी  व जयराम राम अतुल रतन मिश्रा, अशोक कुमार जायसवाल, प्रमोद यादव, अरुण मौर्य, सुजीत कुमार यादव, सुजीत कुमार, नीतू साव ने किया. वहीं संचालन अश्विनी मिश्र तथा उदयप्रताप ने किया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page