41.3 C
Varanasi

Chandauli News : गोवंश लदी बेकाबू पिकअप ने साइकिल सवार को रौंदा, पुलिस की कार्यप्रणाली उठ रहे सवाल

Published:

The News Point(चंदौली) : सीएम योगी के सख्त आदेश के बावजूद एक तरफ जहां जिले में गोतस्करी बदस्तूर जारी है, नतीजा अब लोगों को जान भी गवानी पड़ रही है. बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव के समीप बेकाबू पिकअप ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वाहन में गोवंश लदे थे. भागने के चक्कर में पिकअप सड़क किनारे रखे टाइल्स से टकरा गया. घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जा रहे है.

बता दें कि चहनियां क्षेत्र के सुरतापुर गांव निवासी मदन सिंह (60 वर्ष) नियमित गंगा स्नान करने जाते थे. शुक्रवार की भोर में गंगा स्नान कर साइकिल से घर लौट रहे थे. सोनहुला गांव के समीप पशुओं को लादकर भाग रही तस्करों के पिकअप पहले सड़क किनारे रखे टाइल्स से टकराने के बाद पोल से टकराई. इसके बाद सामने से आ रहे साइकिल सवार मदन सिंह को रौंदते हुए आगे जाकर बंद हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मदन सिंह लगभग 10 फीट दूर झाड़ियों में जाकर गिरे.

घटना के बाद तस्कर मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पिकअप की तलाशी तो छह गोवंश लदे मिले. पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया. इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी डॉक्टर आशीष कुमार मिश्रा ने बताया घटना अलसुबह में हुई. घटना के बाद गौ तस्कर फरार हो गए. हत्या और गौ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page