The News Point (चंदौली) : नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित इंटरनेशनल यूथ आइकन अवॉर्ड में जिला चंदौली यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा को काशियान फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में 30 देशों के डेलीगेट आए हुए थे और इसकी अध्यक्षता काशियान फाउंडेशन के संस्थापक समित सिंह ने की.
इस अवसर पर माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा कि यह अवार्ड न केवल मेरे लिए बल्कि पूरे चंदौली जिले के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि यह अवार्ड मेरे उन साथियों को भी समर्पित है, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की. माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा कि वे समाज के लिए काम करना जारी रखेंगे और इस अवार्ड को प्रेरणा मानकर और भी बेहतर काम करेंगे.
बता दें कि काशियान फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से नशा मुक्ति और दिव्यांग लोगों के लिए लगातार कार्य कर रही है. नेपाल के उपराष्ट्रपति रामसहाय यादव और पैरालिंपिक मेडलिस्ट दीपा मलिक ने माधवेंद्र मूर्ति ओझा को अवॉर्ड दिया.