The News Point (चंदौली) : मुख्यालय स्थित कमलापति जिला संयुक्त चिकित्सालय में रविवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक युवक बोरे में मरा हुआ सांप लेकर पहुंच गया. सांप देखते ही इमरजेंसी में हड़कंप मच गया. स्टाफ नर्स व अन्य लोग खिसकने लगे. हालांकि बाद में सांप को बाहर फेंकवा कर उसका इलाज किया गया गया और युवक की जान बच गई.
बताया जा रहा है कि बिहार राज्य के कैमूर जिला अंतर्गत चांद थाना के सिहोरिया गांव निवासी अमन सिंह 27 वर्ष रविवार शाम अपने घर के पास गली में टहल रहा था. इसी दौरान एक सांप ने उसे डंस लिया. युवक ने तत्काल सांप को लाठी से पीटकर मार डाला. जिसके बाद मरे हुए सांप को झोले में भरकर जिला अस्पताल पहुंच गया. इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के सामने मरा सांप पटक दिया और कहा कि इसी ने मुझे काटा है. आनन-फानन में डॉक्टरों की टीम युवक के इलाज में जुट गई. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है.
गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है, एक महीने पूर्व भी बलुआ थाना क्षेत्र के नौदर गांव निवासी फरहान खान को सांप ने काट लिया था. गुस्साए युवक ने सांप को भी मार डाला और प्लास्टिक भरकर जिला अस्पताल पहुंच गया. वहां जाकर डॉक्टर को सांप काटने की जानकारी दी. मेडिकल स्टाफ ने जब तफ्तीश की कुछ बताने की बजाय सीधे का थैला दिखा दिया, जिसमें एक मरा हुआ सांप पड़ा था.