15.1 C
Varanasi

Vande bharat express के उद्घाटन समारोह में सपा-भाजपा सांसद में वॉर पलटवार, बिनोद बिंद ने कहा – 65 सालों में विपक्ष को नहीं आई पिछड़े-दलितों के उत्थान की याद

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रविवार को चार सांसदों और तीन विधायकों ने एक साथ बैधनाथधाम वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जहां भाजपा सांसदों ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं सपा सांसद बीरेंद्र सिंह ने सवाल खड़े किए. कहा की बाबा विश्वनाथ और बाबा बैद्यनाथ धाम के भक्तों को यह ट्रेन आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी और मुगलसराय में ट्रेन का हॉल्ट होने से चंदौली लोकसभा क्षेत्र के निवासियों को भी फायदा होगा. लेकिन गरीब वर्ग का इस ट्रेन से कोई सरोकार नहीं है. जिसके बाद भदोही सांसद डॉ बिनोद बिंद ने विपक्ष के मंशा पर सवाल खड़े करते हुए INDIA गठबंधन को कटघरे में खड़ा कर दिया.

डॉक्टर बिनोद बिंद ने अपने संबोधन के दौरान देश में पिछड़े दलितों की बदहाल स्थिति के लिए कांग्रेस के 65 वर्षों के कार्यकाल को जिम्मेदार ठहराया. अमरीका में आरक्षण पर राहुल गांधी के दिए हुए बयान पर कहां कि कांग्रेस ने देश में संविधान के अनुसार आरक्षण दिया होता तो शायद आज ये भयावह स्थिति नहीं होती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश में लगातार गरीब और जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रही है. भारतीय जनता पार्टी सभी को आरक्षण देने के पक्ष में है, जबकि राहुल गांधी इसे समाप्त करना चाहते है. कहा कि इंडिया गठबंधन को आज गरीब और पिछड़ा याद आ रहा है. देश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो उन्हें कभी गरीब और पिछड़े की याद नहीं आई.

संबोधित करते भदोही सांसद डॉ बिनोद बिंद

 भदोही सांसद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अगर पिछड़े दलितों के उत्थान के लिए काम किया होता तो आज उन्हें गुनराह नहीं होना होता है. हम भी उसी वर्ग से आते है, हमें पता है कि आजादी से बाद कि सरकारों ने इनके उत्थान के लिये क्या किया है. जिस जातिगत जनगणना की बात आज कर रहे है, इसे अपने 65 साल की सरकार में करने के लिए प्रयास क्यों नहीं किया. क्योंकि इनकी मंशा कभी इनके उत्थान की नहीं थी. चुनाव के दौरान लोगों में आरक्षण और संविधान के खतरे का प्रोपेगैंडा रचकर वोटरों को गुमराह कर हथियाने का प्रयास किया गया. इस दौरान उन्होंने भारतीय रेलवे की भाजपा सरकार में हुए विकास कार्यों को भी गिनाया.

भदोही सांसद ने मंडल लोको अस्पताल की व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

इसके अलावा भाजपा सांसद डॉक्टर विनोद बिंद ने मंडल लोको अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से मंडल लोको अस्पताल में एक भी ऑपरेशन नही हुआ. जबकि यहां सारी सुविधाओ उपलब्ध है. उन्होंने रेलवे अधिकारियों से कहा कि सरकार सुविधाओं पर खर्च कर रही है, इसके बाद भी इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिलता है. जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने रेल मंत्री से मिलकर अधिकारियों की शिकायत करने की बात भी मच से कही.

वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था देखने को मिली. रेलवे ने तमाम जनप्रतिनिधियों को बुला तो लिया. लेकिन उतनी कुर्सियां नहीं लगाई. जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में इसका लगातार जिक्र किया. विधायक रमेश जायसवाल ने तो रेलवे को आगे से व्यवस्था ठीक रखने की हिदायत तक दे दी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page