Chandauli news : तो खाकी का नाम सामने आते ही लोगों के जेहन में भ्रष्ट कर्मी की छवि सामने आ जाती है. लेकिन कुछ ऐसे खाकी धारी भी है जो ईमानदारी की मिसाल पेश करते है. कुछ ऐसा ही मामला बीती रात चन्दौली कस्बे में देखने को मिला.जहां बिहार निवासिनी ललिता का गिरा बैग नगर भ्रमण के दौरान पुलिसकर्मी नीरज सिंह व रावेंद्र सिंह को मिला. जिसके बाद ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पीड़िता को उसका बैग वापस किया गया. जिससे पीड़िता के चेहरे खिल उठे और चन्दौली पुलिस के जवानों को धन्यवाद दिया.

विदित हो कि पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ अनिल कुमार द्वारा श्रावण मास में कांवड़ यात्रा केमद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ ही कांवड़ियों संग अपने व्यवहार व आचरण को बनाए रखने, कांवड़ियों की मदद करने, कांवड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया था. पुलिस की कार्यप्रणाली में आधुनिक तकनीकों व मानव संसाधनों का पूर्ण सदुपयोग के मूलमंत्र सत्यनिष्ठा, नैतिकता, ईमानदारी पर बल दिया गया था.

इसी क्रम में बीती रात ललिता प्रसाद निवासी अमाव थाना चैनपुर, बिहार व उनकी पत्नी कलावती देवी कांवर लेकर बाबा काशी विश्वनाथ धाम बनारस गय थे, वापसी के दौरान कलावती देवी पत्नी ललिता प्रसाद का पर्स रास्ते मे कही गिर गया था. रात्रि गस्त मे लगे थाना कोतवाली चन्दौली की सेकण्ड मोबाइल से उपरोक्त पीड़िता की मुलाकात गस्त के दौरान हुई. पीड़िता द्वारा पर्स खोने के बाबत जानकारी दी गयी.

घटना की जानकारी होने पर सेकण्ड मोबाइल द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए उनके आने-जाने वाले मार्गो पर काफी खोजबीन शुरू कर दी गई.इस दौरान पीड़िता कलावती देवी का पर्स पुलिस चौकी कस्बा चन्दौली अंडरपास के सामने गिरा पाया गया. सेकंड मोबाइल में लगे पुलिस कर्मी ने उस पर्स को पीड़िता को सुपुर्द कर दिया गया. जिसमें 10 हजार नगदी व एक मोबाइल था .अपना सामान और पैसा पाने पर पुलिस को धन्यवाद दिया.

इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह व आरक्षी नीरज सिंह के सत्यनिष्ठा, नैतिकता, ईमानदारी को देखते हुए प्रशस्ति पत्र व रावेन्द्र सिंह को 2500 एंव आरक्षी नीरज सिंह 1000 रुपये का नगद पुरस्कार से देने की घोषणा की.

11.1 C
Varanasi

पूर्व विधायक मनोज की गंगा कटान मुक्ति यात्रा जारी, कहा – सकलडीहा विधानसभा के लोगों सौतेला व्यवहार कर रही भाजपा

spot_img

Published:

गंगा कटान जनसंपर्क यात्रा निकालते पूर्व विधायक मनोज

Chandauli news : गंगा कटान मुक्ति यात्रा लेकर मनोज सिंह डबलू शनिवार को सैयदराजा विधानसभा से सकलडीहा में प्रवेश किए। इस दौरान दियां और निधौरा में नुक्कड़ सभा कर आमजन से संवाद स्थापित किया। साथ ही भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कहा कि भाजपा सरकार सकलडीहा विधानसभा के लोगों से चुनाव में हुई हार का बदला ले रही है। यहां न तो सड़के सुदृढ़ हैं और ना ही अन्य बुनियादी सुविधाएं ही जनता की मिल पा रही है, जिस वजह से यहां के लोग आए दिन दुश्वारियों का सामना करने को विवश है। उन्होंने एक बार फिर इंडिया गठबंधन का जिक्र किया और इस बात पर जोर दिया कि यदि केन्द्र में इंडिया की सरकार बनी तो एक बार फिर चंदौली में सेना भर्ती कराने का काम करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने जनहित के मुद्दे पर आंदोलन के लिए पांच युवाओं की टीम मांगी, ताकि जनता की आवाज को मजबूती के साथ शासन और प्रशासन तक पहुंचाया जाय।

इस दौरान पूर्व विधायक मनोज सिंह डबलू ने गंगा कटान से हो रहे नुकसान का जिक्र किया। कहा कि यह एक ऐसी त्रासदी और आपदा है जो हर साल किसानों के खेत और मकान को निगल रही है। इस समस्या का समाधान शासन और स्थानीय प्रशासन के पास है, लेकिन इच्छा शक्ति के अभाव में समस्या दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेती जा रही है। अब हालात ऐसे हैं कि गंगा का पानी बढ़ने और घटने के साथ ही तटिय के लोगों की धड़कन भी बढ़ जाती है। लोग डर के साए में अपना जीवन जी रहे हैं। 

पूर्व विधायक ने कहा कि यह यात्रा लोगों के इसी डर को हमेशा के लिए दूर करने निकली गई है। साथ लोगों के उन जख्मों पर मुआवजे और मदद का मरहम लगाने की मांग शासन प्रशासन से की जा रही है। हमारी मांग है कि प्रशासन कटान पीड़ितों के उनकी जमीन के बदले मुआवजा दे, और जो भूमिहीन हो चुके हैं उनके बदले में जमीन उपलब्ध कराया जाय। जिन ग्रामीणों के मकान कटान की जद में आ चुके हैं उन्हें सरकार आवास योजना से आच्छादित कर पक्का मकान मुहैया कराए। जैसा कि सरकार की मंशा है। गंगा कटान की इन्हीं जायज मांगों को लेकर पदयात्रा गांव गांव भ्रमणशील है। 

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बात सत्ता पक्ष के नेताओं और जनप्रतिनिधियों को रास नहीं आ रही है। यही वजह है कि पदयात्रा को रोकने और कुचलने का षड्यंत्र हर दिन हो रहा है। मुझ पर मुकदमें लादे जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासनिक दबाव बनाया जा रहा है। मंत्री से लेकर विधायक सभी इस पदयात्रा को रोकने के जतन में है। फिर भी यह यात्रा निरन्तर गतिमान है,और अपने पड़ाव की ओर बढ़ रही है। क्योंकि इस यात्रा को जन जन का समर्थन प्राप्त है। 

सपा नेता योगेन्द्र यादव चकरु ने कहा कि भाजपा सरकार ने कभी मुद्दों की राजनीति नहीं की। सरकार के पास ऐसा कोई काम नहीं है, जिसे उसके नेता और जनप्रतिनिधि जनता के बीच रख सकें। यात्रा प्रसहटा, दिया, सहेपुर मड़ई, निधौरा, बड़गांवा, नैढी, शेरपुर सरैयां, भुसौला, मारूफपुर, तिरगांवा होते हुए सरौली पहुंचा, जहां गंगा आरती के साथ ही यात्रा को अगले दिन के लिए स्थागित कर दिया गया। 

दिया में गंगा कटान यात्रा का हुआ भव्य स्वागत 

गौरतलब है कि गंगा कटान मुक्ति यात्रा का लोगों को भरपूर समर्थन मिल रहा है। तीसरे दिन शनिवार को दिया गांव पहुंची। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने मनोज सिंह डब्लू की अगुवाई में चल रही यात्रा का गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने आमजन की आवाज उठाने वाले सपानेता मनोज सिंह डब्लू समेत तमाम लोगों का स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि गंगा कटान यात्रा पूरी तरह से जनता के लिए, जनता के द्वारा जनहित में निकाली गई गैरराजनीतिक यात्रा है। इससे प्रशासन व सरकार गंगा कटान जैसे अतिमहत्वपूर्ण व गंभीर मुद्दे को संज्ञान में लेती और पीड़ितों को मुआवजा व कटान की समस्या से निजात दिलाने की काम करेगी। इसी उम्मीद के साथ यात्रा के जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। 

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page